69 हाईवे सिर्फ चुनावोंं के लिए था हवाई वादा: जीएस बाली

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

पूर्व मंत्री जीएस वाली ने विकास के नाम पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। बाली फोरलेन मामले पर सरकार की नाकामी पर मुखर हैं। पूर्व मंत्री जीएस बाली ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगले चुनाव के लिए प्रपंच तैयार हो रहा है। उन्होंने कहा कि तीन वर्ष इस सरकार के बीत गए लेकिन अब जनता को गुमराह करने के लिए तेजी दिखाई जा रही है।

  • पूर्व मंत्री ने विकास के नाम पर घेरी जयराम सरकार

  • कहा, तारकोल बिछाने पर भी मंत्री कर रहे उद्घाटन

2017 चुनाव में जो 69 हाईवे जनता को गिनाए थे वह धरातल नहीं सिर्फ चुनाव का हवा हवाई वादा था। जब 69 हाईवे की घोषणा हो चुकी थी शिलान्यास किए जा रहे थे तो अब कौन सी सूचियाँ भेजी जा रहीं हैं और क्या धरातल पर उतरेगा। पूर्व मंत्री ने कहा कि जब अभी सूचियां भेजी जा रहीं हैं तो चार वर्ष पहले की घोषणाएं क्या थीं।

पहले से बनी सडक़ों पर रूटीन में जो तारकोल डालने पर भी विकास के नाम पर उसका भी उद्घाटन किया जा रहा है। जहां शिलान्यास हुए वर्षों बीत गए हैं, वहां भूमिपूजन के नाम से सरकारी पैसे की बर्बादी से कार्यक्रम किए जा रहे हैं ।