गुडिय़ा केस: CBI जांच से संतुष्ट नहीं परिजन, हाई कोर्ट में दायर की याचिका

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश की शिमला के कोटखाई में हुआ गुडिय़ा रेप-हत्याकांड मामले में अब भी न्याय की दरकार है। गुडिय़ा के परिजन सीबीआई की जांच से संतुष्ट नहीं है, जिसके खिलाफ गुडिय़ा के परिजनों ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। 8 अक्तूबर को सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए गुडिय़ा के परिजनों को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में अपील करने की बात कही थी। इसके बाद वीरवार को गुडिय़ा के परिजन हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने पहुंचे। परिजनों का कहना है कि वो सीबीआई की जांच से संतुष्ट नही है।

  • जांच ब्यूरो ने तथ्यों कों छिपाया, सिर्फ चरानी आरोपी नहीं

सीबीआई ने तथ्यों को छिपाया है केवल एक चरानी इतनी बड़ी घटना को अंजाम नही दे सकता है। इसमें क्यों आरोपियों को बचाया जा रहा है ये जांच का विषय है। हजारों लोग गुडिय़ा को न्याय दिलाने के लिए सडक़ो पर उतरे थे।

लगातार हम गुडिय़ा को न्याय दिलाने के लिए प्रयास कर रहे हैं और जब तक न्याय नही मिलता तब तक ये लड़ाई जारी रहेगी, साथ ही गुडिय़ा मामले में वकील का कहना है कि हाई कोर्ट में आज पुन: जांच याचिका दायर की गई है और ये मांग रखी गई है कि हाईकोर्ट के सिटिंग जज अब इस मामले की जांच करें, साथ ही उनका कहना रहा कि अगर यहां पर अब भी उन्हे न्याय नही मिलता है तो वो फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।