गुरू द्रोणाचार्य कालेज आफ पैरा मेडिकल ने शुरू किया सत्र

अब वेटरीनरी फार्मासिस्ट प्रशिक्षण के लिए नहीं जाना पड़ेगा

नरेश धीमान। योल

अब यहां के युवाओं को पैरा मेडिकल ओर वेटरीनरी फार्मासिस्ट के प्रशिक्षण के लिए धर्मशाला तथा समीपवर्ती क्षेत्र के युवाओं को दूर-दराज के संस्थानों का रुख नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए गुरु द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ पैरा मेडिकल एवं वेटरीनरी टंग नरवाना ने इसी शैक्षणिक सत्र से प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। इसके लिए कॉलेज प्रबंधन ने मंगलवार को कॉलेज परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना तथा हवन यज्ञ किया। इसमें डॉ साहिल शर्मा और नर्सिंग कॉलेज के प्रबंधक वीएन रैणा ने पूर्णाहुति डाली। सोसायटी के सदस्य ललित शर्मा ने बताया कि कॉलेज में 50 सीटें हैं‌, जिसके तहत वर्ष 2021-22 सत्र की कक्षाएं चल रही हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज में छात्रों-छात्राओं को आधुनिक सुविधाओं के अलावा छात्रावास की भी सुविधा मिल रही है।