ज्ञान ज्योति कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्रिंसिपल काे एशिया पेसिफिक एक्सीलेंस अवार्ड

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

ग्रैंड हयात कैंडोलिम गोवा में आज विजेता चौधरी (प्रिंसिपल ज्ञान ज्योति कॉलेज ऑफ एजुकेशन) राजोल को कॉमन वेल्थ वोकेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा एक कार्यक्रम में एशिया पेसिफिक एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। गोवा में एक समारोह में उन्हें वूमेन सुपर अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

उन्हें यह सम्मान सुरेश कुमार सीनियर (आईएसआरओ) ISRO साइंटिस्ट, डॉक्टर आनंदेश्वर पांडे (ट्रेजर ओलंपिक एसोसिएशन) डॉ रितु रंजन सिन्हा (वाइस चांसलर कॉमन वेल्थ वोकेशनल यूनिवर्सिटी ,किंगडम ऑफ टोंगा) द्वारा दिया गया। इसके साथ कार्यक्रम में क्लाइमेटिक चेंज एंड सस्टेनेबल डिवेलपमेंट आदि विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का भी आयोजन किया गया। विजेता चौधरी का यह दूसरा अंतरराष्ट्रीय अवार्ड है। इस अवार्ड का श्रेय उन्होंने अपने पति वीरेंद्र चौधरी तथा अपने माता-पिता को दिया।