जिम एसोसिएशन ने कांग्रेस महासचिव काे सुनाया अपना दुखड़ा

साैरभ अटवाल। धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश जिम एसोसिएशन अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया के नेतृव में उनके साथ अजीत सिंह उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश जिम एसोसिएशन, पंकज जम्वाल उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश जिम एसोसिएशन, राकेश मेहरा उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश जिम एसोसिएशन, सचिव ध्रुव सिंह, पवन कुमार सह-सचिव, राजीव राणा सह-सचिव, राकेश राणा, सह-सचिव व विनय कुमार कोषाध्यक्ष ने जिलाधीश कांगड़ा स्थित धर्मशाला के माध्यम से प्रदेश भर में जिमों को खोलने की अनुमति के लिए प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।

हिमाचल प्रदेश जिम एसोसिएशन अध्यक्ष केवल सिंह पठानिया ने कहा कि आज जगह-जगह से आए जिम मालिकों की हिमाचल प्रदेश जिम एसोसिएशन ने अपना दुख दर्द सांझा किया। उसके चलते आज ज़िलाधीश के माध्यम से प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जयराम को ज्ञापन भेजा, जिसमें ये मांग रखी कि अगर प्रदेश सरकार प्रदेश की सभी गतिविधियों को चलाने की अनुमति दे रहा है, तो तीन चार महीनों से बंद पड़े जिमों को भी खोलने की अनुमति प्रदान करें, जिससे बेरोजगार युवा अपने जिमों को खोलकर अपने परिवार को चला सके।

पठानिया ने कहा कि प्रदेश भर के बिरोजगार युवाओं ने आत्मनिर्भर की राह में चल कर जिम खोले थे, जिम मालिकों ने लोन उठा कर जिम खोले थे, आज उनकी हालत खस्ता हो चुकी है और मानसिक परेशानी झेल रहे हैं, तो मुख्यमंत्री से आग्रह है कि इनका तीन महीनों के बिजली के बिल माफ करे और लोन की किस्तों के लिए और जिम की बिल्डिंग के किराए को देने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करें, जिससे युवाओं को सहारा मिले और बाकी बिरोजगार युवाओं को नशे से दूर रखे जाए।