आखिर कब खुलेंगे जिम , युवाओं की मांग

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जिम एसोसिएशन कांगड़ा के सदस्यों ने जिम खोलने को लेकर बैठक की। लाकडाऊन की वजह से जिम एवं फिटनेस इंडस्ट्री के सामने आ रही परेशानियांं पर चर्चा की। राज्य सरकार ने शराब ठेके, रजिस्ट्री दफ्तर, बैंक, उद्योग खोलने की अनुमति दी है, लेकिन जिम व फिटनेस सेंटर खोलने की अनुमति को नजरअंदाज किया जा रहा है। कोविड-19 वायरस के चलते महीने से जिम बंद पड़े हुए हैं। बहुत से जीम संचालको की रोजी रोटी इसी से चलती है। जीम हाल का किराया व अन्य खर्चे भी उन्हें इस करोनाकाल में वहन करने पड़ रहे हैं। कांगड़ा के अंतर्गत सभी जीम संचालको ने सरकार से मांग की है जल्द से जल्द जीम व फिटनेस सेंटर खोलें जाएं। उन्होंने सरकार से पूछा है 18 मार्च से बंद पड़े जीम भवनों का किराया कौन देगा? जीम में खराब हुए सामान की भरपाई कैसे हो? अधिकतर जीम व फिटनेस सेंटर जोकि लोन पर चल रहे हैं उनकी मासिक किश्त का भुगतान कैसे हो। यह असमंजस संचालकों के मन की दुविधा बनी हुई है। आखिर ये लोग जिनकी रोजी ये फिटनेस सेंटर हैँ वही बंद पड़े रहेंगे तो कैसे चलेगा।

जिम संचालकों का कहना है कि कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है जिसकी वायरस की वजह से मौत हुई हो। जिम शरीर को स्वस्थ रखने में अहम रोल अदा करते हैं। शरीर की इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत बनाता है। उन्होंने कहा की सरकार व सेहत विभाग की हर हिदायतों को सशर्त मानने को हम सभी जीम संचालक तैयार है। सेहत विभाग की हिदायतों को मद्देनजर ही रखते हुए जीम खोलें जाएं जिम शुरू होने से पहले सैनिटाइज के साथ-साथ व ग्‍लव्स रखे जाएंगे। रोजाना दस लोग जिम के अंदर एंट्री करेंगे। 45 मिनट एक्सरसाइज करके बाहर आ जाएंगे। अगले दस व्यक्ति को तभी एंट्री मिलेगी, जब पहले दस व्यक्ति जिम से बाहर आ जाएंगे। पौने घंटे की एक्सरसाइज खत्म होने के जिम के उत्पाद सैनिटाइज किया जाएगा। शारीरिक दूरी का ख्याल रखा जाएगा। बिना मॉस्क व टेंपरेंचर को चेक किए बिना जिम में व्यक्ति को एंट्री नहीं मिलेगी।