जिम मालिक ने एसडीएम के समक्ष रखी अपनी समस्याएं

एसडीएम के माध्यम से डीसी सोलन, सीएम ओर राज्यपाल को सोंपा ज्ञापन

सुरेंद्र सिंह सोनी। बद्दी
करोना माहामारी नें जहां विश्व के लगभग सभी देशों को अपनी चपेट में ले लिया है वहीं भारत में भी करोना वायरस के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है। करोना वायरस के बढ़ते मामलों को देख केन्द्र सरकार नें पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया था वहीं प्रदेश में भी करोना माहामारी के बढ़ते मामले देख प्रदेश सरकार नें भी लॉकडाउन के कड़े आदेश दे दिये तथा लोगों को सोशल डिस्टेंसिग- लाकडॉउन- मास्क- सेनाटाईज़र तथा अपनें आस- पास सफाई रखनें के सख्त निर्देश जारी किये। लॉकडाउन होते ही सरकार व प्रशासन नें पूरे भारत में दुकानें, रेस्टोरेंट, होटल, जिमखानें, उद्यौग, ऑफिस एव सभी प्रकार के संस्थान व एसी जगहें जहां ज्यादा सख्यां में लोग एकत्रित हो उन सभी जगहों को बंद करनें के आदेश जारी कर दिये थे ताकि करोना माहामारी को फैलनें से रोका जा सके लेकिंन कुछ समय पहले केन्द्र सरकार द्वारा अनलॉक- 1 व -2  में सभी दुकानों के साथ- साथ अन्य सभी छोटे- बड़े उद्यौगों को खोलनें ओर बन्द करनें के आदेश दिये जिनके लिये एक समय भी निर्धारित किया गया है लेकिंन सरकार एव प्रशासन द्वारा जिमखानें खोलनें की अनुमति नहीं दी गई जिसके कारण जिम मालिकों में काफी रोष है। प्रदेश के जिला सोलन के बीबीएन(बद्दी- बरोटीवाला- नालगढ़) के सभी जिम मालिकों नें बुधवार को एसडीएम कार्यलय में जाकर एसडीएम के समक्ष अपनी समस्याऐं रखी ओर जिमखानों की चाबियां एसडीएम के सामनें रख दी ओर प्रदेश सरकार से जल्द जिम खालनें की मांग की।
बीबीएन(बद्दी- बरोटीवाला-  नालागढ़) के सभी जिम मालिकों नें एसडीएम प्रशांत देष्टा को ज्ञापन के जरिये कहा कि यदि सरकार एव प्रशासन द्वारा जिम खोलनें की अनुमति नहीं दी तो मजबूरन उन्हें उपनें जिम की चाबियां प्रशासन के हवाले करनी पड़ेगी क्योंकि इस समय परिवार का पालन- पोषण करना तक मुश्किल हो गया है।
सभी जिम मालिकों नें प्रशासन से अपील की है कि प्रशासन जिम खोलनें के लिये जो भी नियम लागू करेगा वह सब नियम उन्हें मन्जूर होगें ओर वह सब नियमों की पालना करेंगे ओर दो गज की दूरी, मास्क, सेनाटाइज़र आदि सभी वस्तुओं का प्रयोग करेगें ओर जिस प्रकार भारत के अन्य राज्यों में जिम खोलनें की मजंूरी दी गई है उन्हीं शर्तो पर उन्हें भी जिमखानें खोलनें की अनुमति दी जाये ताकि वह अपना कर्ज उतार सके  ओर अपना ओर अपनें परिवार का खर्च चलाकर उनका पालन- पोषण कर सकें।
  • क्या कहते है एसडीएम
इस मामले में एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा नें जानकारी देते हुये बताया कि उनके समक्ष जिम मालिकों का ज्ञापन पत्र आया है जिसमें जिम मालिक जिमखानें खोलनें की मांग कर रहे है कि जिस प्रकार सैलून आदि सभी दुकानदारों को दुकानें खोलनें की अनुमति दी गई है उसी प्रकार उन्हें भी जिम खोलनें की अनुमति दी जाये क्योंकि उनके उपर किराया, लोंन व बिल आदि सभी का लाखों रूपये का कर्ज चढ़ चुका है। सभी जिम मालिकों की पूरी बात सुन ली गई है ओर उनकी बात को प्रदेश सरकार के समक्ष रखा जायेगा ओर सभी जिम मालिकों को स्वास्थ्य ओर सुरक्षा के बारे में बता दिया गया है ओर जल्द ही जिम मालिकों की समस्या का हल भी निकाला जायेगा।