हमीरपुर विधायक आशीष शर्मा ने जिला लाइब्रेरी का किया औचक निरीक्षण

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

हमीरपुर विधायक आशीष शर्मा ने सोमवार को जिला लाइब्रेरी का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने लाइब्रेरी के अंदर अभ्यर्थियों को मिल रही सुविधाओं व उन्हें पेश आ रही समस्याओं के बारे में जाना। इस दौरान राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. चंदन सहित अन्य मौजूद रहे। विधायक से हाल ही में अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल मिला था और उन्हें पेश आ रही समस्याओं से विधायक को अवगत करवाया था।

जिस पर सोमवार को विधायक ने लाइब्रेरी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने लाइब्रेरी में बैठने के लिए जगह की कमी, 24 घंटे के लिए एक रीडिंग हॉल खुला रखने सहित लाइब्रेरी में उचित फर्नीचर उपलब्ध करवाने की मांग रखी। विधायक ने लाइब्रेरी का निरीक्षण किया और कहा कि लाइब्रेरी के विस्तार के लिए जल्द ही एक अन्य भवन का प्रपोजल भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ेंः कृषि विज्ञान केंद्र काँगड़ा में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का हुआ आयोजन

अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए इसका निर्माण करवाया जाएगा। इस बहुमंजिला भवन में रीडिंग हॉल सहित अन्य सुविधाएँ दी जाएंगी। इस मौके पर विधायक ने कहा कि अभ्यर्थियों को लाइब्रेरी में कोई भी समस्या न आए, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को भी उचित दिशानिर्देश दिए।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।