कोरोना अपडेट : हमीरपुर में 3 नए मामले, जिला में 101 पहुंचा आंकड़ा

एसके शर्मा। हमीरपुर

जिला हमीरपुर में कोविड 19 संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आलम यह है कि अकेले जिला हमीरपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 101 पहुंच गया है। बाहरी राज्यों से लौटकर आए लोगों, जिनमें ज्यादातर संस्थागत संगरोध केंद्रों में रखे गए हैं उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो रही है। शुक्रवार शाम को हमीरपुर में 3 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं और कुल मिलाकर एक दिन में आज 8 मामले सामने आ चुके हैं।

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार शाम को हमीरपुर जिला में 3 लोगों कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह तीनों लोग दिल्ली से लौटे थे। डीसी ने बताया कि बीड़ बघेड़ा, सुजानपुर का 27 वर्षीय युवक और कलवल, बिझड़ी का 55 वर्षीय व्यक्ति जो कि दिल्ली से लौटे हैं उनमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। यह दोनों दियोटसिद्ध में संस्थागत संगरोध केंद्र में थे।

वहीं तीसरे मामले में दिल्ली से ही लौटा नलवाईं, गलोड़ का युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जो कि मेहरे में संस्थागत संगरोध केंद्र में था। डीसी ने कहा कि तीनों को जिला कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है और इनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है।