इग्नू में विभिन्न कोर्सेज के प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 15 सितंबर

एसके शर्मा । हमीरपुर

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश लेने के लिए तिथि 15 सिंतबर तक बढ़ गई है। इच्छुक विद्यार्थी इसका लाभ उठाते हुए प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही छात्र इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध वेब पोर्टल ई ज्ञान कोर्स से ऑनलाइन पढ़ाई भी कर सकते हैं। यह जानकारी इग्नू केंद्र चकमोह के प्रभारी किशोरी लाल शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि जून माह प्रस्ताविक परीक्षा जोकि कोवडि-19 के कारण नहीं हो पाई थी।

अब वह 17 सितंबर से शुरू होगी। इसके लिए डेट शीट इग्रू की बेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा कोविड-19 के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई एसओपी के तहत करवाई जाएगी। उन्होंने विद्यार्थियों से परीक्षा के लिए मानसिक रूप से तैयार रहने के लिए कहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वे महामारी से बचाव के लिए अपना मास्क, सैनिटाइजर, पानी की बोतल लेकर परीक्षा केंद्र में जाएं।

विद्यार्थी परीक्षा के लिए जरूरी हॉल टिकट इग्रू की बेबसाइट से डाउनलोड कर लें। किशोरी लाल ने कहा हालांकि इससे पूर्व इग्नू प्रबंधन ने दाखिले की अंतिम तिथि 31 अगस्त रखी थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते इसे बढ़ाकर 15 सितंबर तक कर दिया है। इसके साथ साथ ही ई ज्ञान कोर्स जैसे पोर्टल की सुविधा भी इग्नू ने छात्रों को ऑनलाइन स्टडी के लिए दी है। ई-ज्ञान कोर्स पोर्टल पर छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं और अपने आईडी कार्ड इग्नू स्टूडेंट ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं।