ट्रक ने उखाड़ डाला हनुमान मंदिर, दो लोग घायल

बड़सर। एस के शर्मा

ऊना से भोटा नेशनल हाईवे पर पड़ने वाले करेर क्षेत्र के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर हनुमान के मंदिर से जा टकराने का मामला सामने आया है। इस हादसे में हनुमान मंदिर भी उखड़ कर ट्रक के साथ खाई में पहुंच गया। हादसे में ट्रक में सवार चार लोगों को हल्की चोटे लगी हैं। हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है।

जानकारी के मुताबिक ट्रक नंबर एचपी 28-2539 ऊना से हमीरपुर की तरफ आ रहा था। ट्रक नंबर सलौनी से भोटा की ओर जा रहा था। जैसे ही वह करेर के नजदीक हुनमान मंदिर के पास पहुंचा तो उसने हनुमान मंदिर को ही उखाड़ दिया।

 

इस हादसे में हनुमान की मूर्ति व मंदिर दूर जाकर गिरने के बाद क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रक हनुमान का मंदिर उड़ाने के बाद सड़क किनारे लुढ़क गया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें चालक समेत चार लोग सवार थे। अचानक यह ट्रक करेर मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में सवार चार में दो लोगों को घायल अवस्था में भोटा पीएचसी हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां पर घायलों का इलाज चल रहा है। दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं भोटा पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और छानबीन में जुट गई थी।

उधर भोटा चौकी के प्रभारी अजैब सिंह ने बताया कि अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना की सूचना मिली है व पुलिस को मौके पर भेजा गया है।