कृषि विधेयक के विरुद्ध हरोली कांग्रेस का प्रदर्शन 28 को

ज्योति स्याल। हरोली
हरोली ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष विनोद कुमार बिट्टू ने कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि विधेयक जबरन किसानों पर थोपने का काम किया है, जबकि यह विधेयक ना तो देश हित में है, न किसानों के हित में है। बिट्टू ने कहा कि कृषि विधेयक के विरोध में हरोली कांग्रेस द्वारा एक रोष प्रदर्शन 28 सितंबर सोमवार को हरोली मुख्यालय पर रखा गया है, जिसमें बड़ी संख्या में किसान भाग लेंगे। इस रोष प्रदर्शन का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री करेंगे और किसानों को इस विधेयक के नुकसान की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हरोली कांग्रेस के इस विरोध-प्रदर्शन में लोग भाग लें इसके लिए सभी किसानों को आमंत्रित किया जा रहा है।

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री करेंगे नेतृत्व: बिट्टू

उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के हित में है और जब किसानों के लिए हर व्यवस्था बनी हुई है तो ऐसे में बड़े उद्योगपतियों के पास किसानों को मजबूरन बेचने का क्या कारण है। उनका की पूंजीपतियों के हाथों में आकर भाजपा की सरकार किसानों के हित बेचने का काम कर रही है। ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार विट्टू, जिलाध्यक्ष राणा, रणजीत चौधरी, धर्म सिंह, वीरेंद्र मनकोटिया, पवन ठाकुर, अमित ठाकुर, सच ठाकुर, मेहताब ठाकुर, शान ठाकुर, प्रशांत रा, सुभद्रा रानी, सुरेखा राणा, सुमन ठाकुर ने कहा है कि किसान रोष रैली 28 सितंबर को कांगड मैदान से हरोली मुख्यालय तक होगी, जिसकी किसानों के हक की आवाज बुलंद किया जाएगा।