60 किलोग्राम भार में हर्ष ठाकुर ने जीता स्वर्ण पदक

स्योसी में इंटर गैलेक्सी बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित

उमेश भारद्वाज। मंडी

हटगढ़ के स्योसी में आयोजित इंटर गैलेक्सी बॉक्सिंग प्रतियोगिता में महिला वर्ग में 70 किलोग्राम भार में दीया कुमारी ने और 48 किलोग्राम भार में गुंजन ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। पुरुष वर्ग में 60 किलोग्राम भार में हर्ष ठाकुर, 55 किलोग्राम में बेसर सिंह ने और 58 किलोग्राम भार वर्ग में प्रांजल ठाकुर ने स्वर्ण पदक जीता है। 46 किलोग्राम भार में विकास ठाकुर, 36 किलोग्राम में रुद्र राणा, 28 किलोग्राम भार में दिव्यांश ठाकुर ने अपने विरोधी को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया है। प्रतियोगिता में करीब 50 बॉक्सर ने शिरकत कर अपने पंच की ताकत दिखाई।

प्रतियोगिता का शुभारंभ अशोक कुमार झा तकनीकी प्रबंधक एनएचएआई ने किया, जबकि समापन अवसर पर जगदीश ठाकुर निदेशक हिमाचल स्टोन क्रेशर यूनियन बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। इस मौके पर गैलेक्सी बॉक्सिंग अकादमी के प्रबंध निदेशक खूब राम ने अकादमी में चलाई जा रही खेल गतिविधियों व उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अतिथियों का सम्मान कर उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।

समापन अवसर पर जगदीश ठाकुर ने सभी विजेता खिलाड़ियाें को सम्मानित किया और अकादमी में खेल को बढ़ावा देने के लिए 15 हजार रुपए भी भेंट किए। उन्होंने इस मौके पर जिला से संबधित 5 गरीब प्रतिभाशाली खिलाड़ियाें को खंड स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में भाग लेने के लिए आर्थिक मदद करने की घोषणा की। समापन पर बीआरसी बल्ह संजीव पुरी, समाजसेवी हरीश कौंडल, बीडीसी सदस्य सुंदरनगर महेश शर्मा, वुशु कोच निर्मल सिंह, सुरेश ठाकुर व इंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।