लापरवाही: पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद सौंप दी डेडबाडी, मचा हडक़ंप

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

घुमारवी उपमड़ल के तहत पडऩे वाली पंचायत बकरोआ के गांव पेहड़वी में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से लोगों मे भय व हडक़ंप का माहौल है। जानकारी के अनुसार पेहड़वी गांव का व्यक्ति किडनी की बीमारी से पीडि़त था। तबीयत बिगडऩे के कारण उसकी मौत हो गई। व्यक्ति जिला अस्पताल में उपचारधीन था। एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने उसका कोरोना का सैंपल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिला अस्पताल ने भी लापरवाही बरतते हुए मृत शरीर परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं अंतिम संस्कार में शामिल हुए सैंकड़ों लोग शामिल हुए थे। अब सवाल उठ रहा है कि जब अस्पताल को पता था कि रिपोर्ट पॉजिटिव है तो इसकी डैड बॉडी परिवार वालों को क्यों दी गई ।

परिजनों को व गांववासियों को बांटी दवा

स्वास्थ्य विभाग ने खानापूर्ति करते हुए परिजनों को व गांववासियों को दवाईयां बांट दी गई है, पर जो लोग दास संस्कार मे शामिल हुए थे वह डरे व सहमे हुए है । बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति गरीब व आईआरडीपी परिवार से सबंध रखता था तथा काफी समय से बीमार चल रहा था।

संपर्क में आए लोगों के होंगे टेस्ट

सीएमओ बिलासपुर प्रकाश दड़ौच ने कहा कि व्यक्ति पॉजिटिव था इसकी जानकारी मुझे लैब टेक्निशियन के द्वारा पता लगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर भेज दी गई है और सभी परिजनों व गांववासियों को दवाई वितरित कर दी है। इस व्यक्ति के संपर्क में जो भी लोग आए होंगे उन सभी का टेस्ट कर दिया जाएगा।