चिट्टे के आदि युवाओं के लिए मसीहा बना स्वास्थ्य विभाग

उज्ज्वल हिमाचल। सोलन

प्रदेश में जानलेवा नशा चिट्ठा बडी तेजी से अपने पैर पसार रहा है। सोलन पुलिस भी आए दिन चिट्ठे के सौदागरों को हवालात की सैर करवा रही है। वहीं पुलिस के भय के चलते स्वयं की युवा क्षेत्रीय अस्पताल सोलन चिट्टा छुडवाने पहुंच रहे है। स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक 270 चिट्ठे के आदी युवाओं को पूरी तरह से ठीक कर उनका चिट्टा छुडवाया है।

इस संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय सिंह ने बताया कि वह जिला भर में नशे के प्रति जागरूकता फैला रहे हैं। जिससे कि हमारी नोजवान पीढ़ी इस भयानक बिमारी के प्रकोप से दूर रहें। वहीं अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार अभी तक लगभग 270 ऐसे युवाओ को दवाईयां देकर पूरी तरह ठीक किया है जोकि इस चिट्टे के जाल में बुरी तरह से फसे हुई थे। उन्होंने कहा कि इस गंभीर बिमारी से बचने के लिए बस घर में एक व्यक्ति उसका ख्याल रखे व चिकित्सक द्वारा दी गई दवाईयों को समय पर दें तो चिटे के आदी युवा करीब नौ माह में पूरी तरह से स्वास्थ्य हो सकते हैं।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें