फ्री मेडिकल कैंप में जांचा लोगों का स्वास्थ्य

 भूषण शर्मा ।  नूरपुर
नूरपुर के कंडवाल में फ्री मैडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत प्रधान नरिन्द्र कुमार ने की।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्बलित कर की गई।उपमंडलीय चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक चन्द्र बिशेष रूप से मौजूद रहे। उपमंडलीय चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक चन्द्र ने बताया कि विभाग की तरफ से हर विधानसभा क्षेत्र में आयुर्वेदिक मल्टीस्पैशलिस्टं कैम्प लगाने का निर्देश दिया गया है।
आज हमने कंडवाल में मल्टीस्पैशलिस्टं कैम्प लगाया है।जिसमें विभिन्न आयुर्वेदिक विशेषज्ञ सेवाएं देंगे।कैम्प में त्वचा रोग बिशेषज्ञ,शिशु रोग बिशेषज्ञ,स्त्री रोग बिशेषज्ञ व सर्जन कैम्प में मौजूद है और लोगों का चेकअप किया जा रहा है।जिसमें आयुर्वेदिक का प्रसार और लोगों को आयुर्वेदिक चिकित्सा इलाजों के बारे में जानकारी भी मिलेगी ।बाबासीर,भुगन्दर के मरीजों और पंचकर्मा के मरीजों को सुलियाली आयुर्वेदिक चिकित्सालय में भेजा जाएगा।
अशोक चन्द्र ने किशोरावस्था की समस्याएं एवं समाधान की जानकारी।उन्होंने कहा कि किशोरावस्था का अर्थ है बढ़ना, यह शब्द इंग्लिश भाषा के adolescence शब्द का हिन्दी रूपांतर है।यह सामान्यता 12 बर्ष से 19 बर्ष तक रहता है।इस अवस्था मे मानसिक एवं काल्पनिक विकास होता है।इस अवस्था मे शारीरिक परिपक्वता भी आती है,जिसमें हड्डियों की दृढ़ता एवं विभिन्न श्रेणियों के स्त्राव होता है।डॉ अशोक चन्द्र ने दीर्घायु पाने के लिए कई नियमों का पालन करने के बारे में जानकारी दी।कैम्प में 210 मरीजों का चेकअप किया गया ओर फ्री दवाइया दी गई।