बादल फटने से भारी तबाही, प्रशासन ने नही ली कोई सुध

शैलेश शर्मा। चंबा

चंबा जिले के अंतर्गत पड़ने वाली भांदल पंचायत में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। इस क्षेत्र में बहने वाले नाले में इतनी भयानक बाढ़ आई कि कई परिवार के लोगों को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है। तो वहीं एक परिवार का चिराग इस तूफानी बाढ़ और बारिश ने बुझाकर रख दिया।

बताते चले कि दो दिनों से मौसम साफ होने के बाद उजड़े हुए लोगों ने अपने घर बार के साथ दुकानों को देखा तो अंदर रखा सारा सामान सब कुछ तबाह हो चुका था। अपना सब कुछ खो चुके इन पीड़ित परिवार के लोगों को अफसोस है, तो इस बात का कि इस तबाही की घटना को घटे हुए आज पूरे चार दिनों का समय हो चुका है।

पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी उनके यहां नही आया है और न ही उनका हालचाल किसी ने पूछा। अभी भी यह लोग जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे है कि कोई तो हमारे यहां आए और इस नुकसान की भरपाई तो करे।