उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला
एक तरफ़ जहा कोरोना लॉक डाउन के चलते लोग परेशान है वही बिजली विभाग द्वारा लोगो की परेशानियों को बढ़ाने का काम किया जा रहा है । बिजली विभाग ने सफाई कर्मी को दो महीने का 13 हजार का भारी भरकम बिल थमा दिया है । सफाई कर्मी केशव राम ढली में किराए के मकान में रहता है और उन्हें वेतन ही 6900 रुपए में मिलता है ऐसे में बिजली का भारी भरकम बिल देख उनकी परेशानियां बढ़ गई हैं। केशव राम अब अपना काम छोड़ बिल कम करवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे है। शनिवार को केशव राम बेटे के साथ जिला उपायुक्त कार्यालय पहुचे ओर डीसी से बिल कम करने की गुहार लगाई।
केशव राम का कहना है कि घर मे दो बल्ब जलते है और न तो वाशिंग मशीन है न ही हीटर चलते है बावजूद इसके बिजली विभाग ने 13 हजार का बिल दे दिया है । उनका कहना है कि उन्हें 6900 रुपए हर माह वेतन मिलता है। जिससे कमरे का किराया ओर परिवार का पालन पोषण करते है। ऐसे में इतना बिल देना उनके लिए नामुमकिन है । उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों के पास गए लेकिन कही कोई सुनवाई नही हो रही है और वे इतना बिल जमा करवाने में पूरी तरह से असमर्थ है। उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन से बिजली के बिल में रियायत देने की मांग की है। बता दें कोरोना कर्फ्यू के चलते सरकार ने होटल कारोबारियो को बिजली के बिलो में तो कुछ राहत दी है लेकिन आम जनता को बिना रीडिंग के विभाग द्वारा एवरेज भारी भरकम बिल थमाए जा रहे है ।