मंडी में हुआ भारी नुकसान, प्रभावितों को मिलेगी हर संभव मदद CM

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में बारिश से भारी नुकसान देखने को मिल रहा है वही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू वीरवार को मंडी जिला के दौरे पर हो रहे नुकसान का जायजा लिया वहीं देर शाम मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंडी में काफी ज्यादा नुकसान हुआ है पहाड़ों से काफी ज्यादा मलबा नीचे आ गया है जिससे कई घरों को नुकसान हुआ है ।

सरकार प्रभावितों को हर संभव मदद देने की कोशिश कर रही है और इसको लेकर लगातार अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है। पिछले चार दिनों से शाम को सचिवालय में अधिकारियों से प्रदेश भर का फीडबैक लिया जा रहा है इसके अलावा सरकार ने एक अहम फैसला लिया है और विधायक निधि खर्च करने में भी बदलाव
किया गया है ।

यह भी पढ़ें: आपदा की इस घड़ी में राजनीति छोड़कर मदद पर ध्यान दें कांग्रेसः अनुराग ठाकुर

विधायक निधि से घरों के आगे डंगे लगाने के लिए भी अपनी निधि से पैसे दे सकते हैं ऐसी व्यवस्था पहले नहीं थी लेकिन आपदा को देखते हुए 6 महीने तक विधायकों को अपनी विधायक निधि से घरों के आगे डंगे के लिए पैसा देने की व्यवस्था कर दी गई है।

वहीं उन्होंने कहा कि कांगड़ा के फतेहपुर इंदौर विधानसभा क्षेत्र में बारिश से नुकसान नही हुआ है बल्कि पोंग डैम से ज्यादा पानी छोड़ने से काफी नुकसान हुआ है वहीं उन्होंने कहा कि वह जल्दी दिल्ली जायेगे ओर अधिकारियों के साथ बैठक करने के लिए जा रहे हैं और वहां पर केंद्र के मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।