प्रदेश में भारी बारिश ने मचाई तबाही…! मलवे की चपेट में आए कई वाहन

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है और बीती रात ही मानसून की पहली बारिश से शिमला में नुक्सान की तस्वीरें सामने आ रही हैं। रात को हुई भारी बारिश के चलते मल्याणा में पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिरने से 4 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं जबकि दूसरी घटना शिमला के चम्याणा की है, जहां मलबे की चपेट में आने से 3 वाहन दब गए हैं। जानकारी के मुताबिक मल्याणा-सुराला सड़क पर नाले के पास पार्क की किए गए थे।

बीती रात हुई भारी बारिश से नाले में मलबा आ गया, जिसकी चपेट में तीनों वाहन आ गए। सुबह जैसे ही वाहन मालिक तो वाहनों को मलबे में दबा हुआ पाया। बाद में वे खुद ही मजदूरों की सहायता से वाहनों को मलबे से बाहर निकालने में जुट गए हैं। हालांकि इन घटनाओं में किसी भी प्रकार का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है लेकिन वाहनों को काफी क्षति पहुंची है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...