हिमाचल : बारिश में भी नहीं डगमगाई श्रद्धालुओं की आस्था

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा

जिला में लगातार हो रही बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं उतर भारत का प्रसिद्ध शक्तिपीठ नगरकोट मां श्री बज्रेश्वरी के प्रति आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं पर बारिश का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। भारी बारिश के बीच भी बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओ ने मां के दरबार शीश नवाया । रात से हो रही बारिश में भी सुबह मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा । उत्तर प्रदेश से आए श्रद्धालुओं ने बताया कि नगरकोट वाली माता उनकी कुलदेवी है। कोरोना काल के दौरान वह दर्शनों के लिए नहीं आ सके थे । जैसे ही उन्हें मंदिर खुलने का पता चला तो वह समय मिलते ही परिवार सहित माता के दर्शन के लिए आ गए ।

वही श्रद्धालुओं के आने से स्थानीय दुकानदारों का भी रोजगार चल पड़ा है। मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना करने के निर्देश दिए गए तथा सेनिटाइजर से लेकर मास्क भी उपलब्ध करवाए गए हैं ताकि श्रद्वालुओं को किसी तरह की कोई से दिक्कत न हो।