भारी बारिश से नाले में उफान, फसलाें व घराें काे नुकसान

कार्तिक। बैजनाथ

उपमंडल की गुनहेड़ पंचायत में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ। पंचायत के उपप्रधान विचित्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सुबह से हो रही बारिश के कारण नाले में ज्यादा पानी आ गया। इस कारण खड़ी फसलों व घरों को नुकसान हुआ। बारिश के कारण जायका प्रोजेक्ट द्वारा पंचायत में बनाई गई सड़क को भी नुकसान हुआ। इस बारिश ने पंचायत की महिला गोदा देवी का शौचालय बह गया है।

उपप्रधान ने बताया कि बीड़ बिलिंग सड़क मार्ग में कटिंग के काम के कारण मलवा गांव की ओर बह रहा है, जिसके चलते गांव में फसलों व घरों में नुकसान हो रहा है। उन्होंने बताया कि गत माह भी इस मलवे के कारण गांव में काफी नुकसान हुआ था। उन्होंने इसकी जानकारी राजस्व विभाग व बैजनाथ प्रशासन को दे दी है तथा लोगों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए उचित मुआवजे की मांग की है।

Comments are closed.