चंबा में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 100 से अधिक सड़क मार्ग बंद

शैलेश शर्मा। चंबा

चंबा भारी बर्फबारी होने के कारण जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। बर्फबारी के कारण जिले के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। चंबा जिले के पहाड़ी इलाकों में दो से ढाई फीट के आसपास बर्फबारी हुई है, जबकि कम ऊंचाई वाले इलाकों में एक से डेढ़ फीट तक बर्फबारी हुई है।

भारी बर्फबारी के कारण जिले में 100 से अधिक मार्ग भी बंद हो गए हैं। जिसके चलते वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। वहीं लोक निर्माण विभाग लगातार मार्ग को बहाल करने में जुटा हुआ है।

बता दें, डलहौजी सर्कल के अंतर्गत आने वाले 850 से अधिक ट्रांसफार्मर भी बंद हो गए हैं, जिसके कारण क्षेत्र में बिजली पूरी तरह से गुल हो गई है।लगातार बर्फबारी होने से क्षेत्र का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। चंबा जिले के सबसे दूरदराज क्षेत्रों के किसान-बागवान इस बर्फबारी से काफी खुश है क्योंकि पहाड़ी इलाकों में किसानों-बागवानों ने कई तरह की फसलें लगाई हैं। उसके लिए बारिश-बर्फबारी का होना अति आवश्यक होता है। साथ ही यह बर्फबारी बागवानों के लिए अमृत बनकर बरसी है।

बर्फबारी से सेब के बगीचों के लिए आने वाले समय में काफी लाभ होने बाला है। वहीं, दूसरी और किसानों-बागवानों का कहना है कि इस बर्फबारी से वे काफी खुश हैं। साथ ही उनकी फसलों के लिए बर्फबारी काफी लाभदायक है, लेकिन दूसरी तरफ कई संपर्क मार्ग बंद होने से आने-जाने में परेशानी भी होने लगी है।