भारी हिमपात की चेतावनी, पर्यटकों को ऊंचाई वाले इलाकों में न जाने की सलाह

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। लाहुल-स्पीति, किन्नौर व चंबा जिला में मंगलवार को भारी हिमपात होने की चेतावनी जारी की गई है, जबकि प्रदेश के नौ जिलों में बारिश होने की संभावना है। बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन ने पर्यटकों के लिए खास एडवाइजरी जारी की है। पर्यटकों को ऊंचाई वाले इलाकों का कतई रुख न करने की सलाह दी है। भारी हिमपात के कारण अटल सुरंग रोहतांग के दोनों छोर पर फंसे पर्यटकों के 85 वाहन पुलिस ने निकाल लिए हैं, जिन्हें पर्यटकों को सौंप दिया है। वहीं, भारी हिमपात के बीच फंसे 300 पर्यटकों को पुलिस ने शनिवार रात ही रेस्क्यू कर लिया था।

प्रदेश में सोमवार को पूरा दिन बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। हिमपात की आस में शिमला, मनाली सहित पर्यटन स्थलों पर डेरा डाले पर्यटकों को मायूसी हाथ लगी। मौसम के पूर्वानुमान के तहत सोमवार को अधिक ऊंचाई पर स्थित पर्यटन स्थलों में हिमपात होने की संभावना व्यक्त की गई थी। ऊना में 22.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा, जबकि केलंग में -4.5 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह का कहना है कि सर्दियों में बारिश या हिमपात अधिकाधिक पांच घंटे तक रहता है, इसलिए मंगलवार को बारिश और हिमपात होने की अधिक संभावना है। उसके बाद छह से 10 जनवरी तक सामान्य तौर पर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। राज्य आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की ओर से जारी दिशानिर्देशों में कहा गया है कि तीन जिलों भारी हिमपात की संभावना को देखते हुए पर्यटक ऐसे स्थलों पर जाने से बचें।