हैलो, आंचल, मैं गोविंद ठाकुर बोल रहा हूूं: पॉजिटिव माता-पिता अस्पताल में, मंत्री ने बढ़ाई बेटी की हिम्मत

शकुंतला ठाकुर। कुल्लू

हैलो आंचल ‘मैं आपका विधायक गोविंद ठाकुर बोल रहा हूं। आंचल ने तपाक सेे जबाव दिया मेरे पापा को ठीक कर दो मुझे मम्मी-पापा से मिलना है। मंत्री के फोन से वह इतनी भावुक हो गई कि कुछ और कहने की स्थिति में नहीं थी। मुझे पापा की बहुत याद आ रही है वह जल्दी ठीक हो जाएंगे न। क्या मैं उनसे अस्पताल जाकर मिल सकती हूं। गोविंद ठाकुर ने आंचल को ढाढ़स बधंवाया और कहा कि हम आपके पापा का पूरा ख्याल रख रहे हैं। वह विल्कुल ठीक है लेकिन अभी कुछ दिन दवाईयां खानी है और नेगेटिव रिपोर्ट आने तक अस्पताल में रहना है। आंचल तुम बिल्कुल चिंता मत करो। किसी प्रकार की दिक्कत है तो मुझे कभी भी फोन कर लेना। फिर आपकी मम्मी भी तो उनका अस्पताल में ख्याल रख रही है।

लो, मैं अभी आपके सामने डाॅक्टर से बात करता हूं कि जल्द से आंचल के पापा को ठीक कर दो। ओल्ड मनाली की रहने वाली आंचल के पापा बालक राम की गत 17 मई को कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आई और आॅक्सीजन स्तर कम होने के कारण उन्हें जिला कोविड केयर सेंटर कुल्लू में उपचार के लिए दाखिल किया गया है। आंचल बताती है कि मंत्री का फोन आने पर वह एकदम से भावुक हो गई और कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं थी।

मुझे बहुत अच्छा लगा कि हमारा विधायक और मंत्री खुद मुझे फोन करके मेरे पापा के बारे में पूछ रहे हैं। मेरे लिए बस यही काफी था। मेरा इतना मनोबल बढ़ा और मुझे लगा कि सरकार हमारे साथ है। मंत्री ने उसी समय दूसरे फोन से डाक्टर को फोन करके मुझे मेरे पापा के स्वास्थ्य की जानकारी दी। हुरला-गड़सा के 15 वर्षीय कोरोना पाॅजिटिव नौजवान से गोविंद ठाकुर ने जब फोन से बात करके कुशलक्षेम पूछना चाहा तो वह बोला मैं ठीक हूं। अभी दवाई ली है मैं ज्यादा बात नहीं कर सकता। आपका धन्यवाद। फिर बात कर लूंगा। इतना कहते हुए उसने फोन काट दिया। गोविंद ठाकुर ने बताया कि वह जिला में सभी कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के साथ बातचीत करते हैं। अभी तक 2874 मरीजों से वह मोबाईल से बात कर चुके हैं।