हिमाचल: खड्ड के चैनेलाइजेशन के लिए सीडब्ल्यूपीआरएस से मांगी सहायता

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला
विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला के चरान, मांझी, मनूनी तथा इनके साथ लगती खड्डों व नालों के चैनेलाइजेशन के लिए सेंट्रल वाटर एंड पॉवर रिसर्च स्टेशन पुन्ने सीडब्लूपीआरएससे मॉडल स्टडी करवाई जाएगी इसके लिए प्रदेश सरकार सीडब्लूपीआरएस के समक्ष मामला उठाया है.  सीडब्लूपीआरएस से मॉडल स्टडी करवाने के बाद खड्डों के चैनेलाइजेशन के लिए डीपीआर तैयार की जाएगी.  विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला विधायक श्री विशाल नैहरिया के सवाल के जवाब में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने यह जानकारी दी गौरतलब है कि बरसात के मौसम में चरान, मांझी, मनुनी तथा इनके साथ लगती खड्डों व नालों का जल स्तर बढ़ने से कई बार हादसे हो चुके हैं और खड्डों के किनारे सरकारी व निजी सम्पतियों को भी कई बार नुक्सान पहुंचा है. इन खड्डों के चैनेलाइजेशन के लिए विधायक श्री विशाल नैहरिया ने सरकार के समक्ष मांग भी उठाई थी !