जरूरतमंदों की सहायता करना ही मेरा लक्ष्य : अनीता

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विकास खंड कांगड़ा के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत रानीताल की अनीता देवी पिछले 10 वर्षों से गांव की नि:स्वार्थ सेवा कर रहीं हैं और अब वर्तमान में वह रानीताल पंचायत की पंचायत समिति सदस्य हैं। अनीता देवी ने अपने जीवनकाल में हमेशा जरूरतमंदों की सहायता करना ही अपना लक्ष्य बनाया है। कोरोनाकाल के समय में उन्होंने गांव के लोगों को मास्क और सैनेटाईजर उपलब्ध करवाए।

अनीता देवी ने अपने जीवन का एक लक्ष्य रखा हुआ है, जिसमें वह गरीब परिवारों की लड़कियों की शादियों में प्रशासन की ओर से व अपने पैसों से वो उस परिवार की हर संभव सहायता करती हैं, वो अपनी पंचायतों के लोगों के बैठने के लिए बैंच, हरियाली भरा वातावरण बनाने के लिए पौधे, पंचायत में पानी की उचित व्यवस्था के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने अपनी पंचायत के लोगों से अपील की है कि वो कोरोना के नियमों का पालन करें। मुंह पर मास्क और दो गज़ की दूरी का पालन करें।