कांग्रेस सरकार जल्द करेगी हाईकमान उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

उज्ज्वल हिमाचल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव व छह सीटों पर विधानसभा उपचुनाव को लेकर जल्द कांग्रेस हाईकमान उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगी। कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संदीप संख्यान का बिलासपुर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान संदीप संख्यान ने कहा कि 06 अप्रैल को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक दिल्ली में आयोजित होगी। जिसमें चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी और उन्हें पूरी उम्मीद है कि 8 अप्रैल तक कांग्रेस हाईकमान लोकसभा चुनाव व विधानसभा उपचुनाव को लेकर उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी।

साथ ही संदीप संख्यान ने कहा कि मंडी लोकसभा सीट से सांसद प्रतिभा सिंह दुबारा चुनाव लड़ती हैं तो वह ज़रूर चुनाव जीत जाएंगी क्योंकि उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह लीगेसी व मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की कार्यशैली रहेगी। वहीं संदीप संख्यान ने कांग्रेस पार्टी के छह बाग़ी विधायकों का भाजपा में शामिल होने व सभी सीटों पर भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा द्वारा धनबल व छलबल की राजनीति ने प्रदेश को प्रभावित करने का काम किया है जिसे जनता देख रही है और इसका जबाव आगामी लोकसभा चुनाव व छह सीटों पर विधानसभा उपचुनाव में देखने को मिलेगा।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें