हिमाचल : तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदी तीन बाइकें

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों थमने का नाम नहीं ले रहे है। आए दिन कोई न कोई हादसा सामने आ ही जाता है। ऐसा ही एक मामला जिला कांगड़ा में पेश आया है। जहां स्थित देहरा-धर्मशाला नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार छोटे ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी 3 बाइकों को टक्कर मार दी। जानकारी के मुताबिक यह हादसा बनखंडी से एक किलोमीटर दूर कम्प्यूटर सेंटर के पास पेश आया है। ट्रक नगरोटा बगवां से अंडे की सप्लाई लेने रोपड़ जा रहा था। इसी बीच जैसे ही वह बनखंडी से थोड़ा पीछे पहुंचा तो वह अचानक से अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया और सड़क किनारे खड़ी तीन बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।

इस हादसे की सूचना मौके पर मौजूद जिला परिषद संजय धीमान द्वारा पुलिस चौकी रानीताल में दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे का जायजा लेकर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।