बस्सी में युवाओं को मतदान के लिए किया प्रेरित

उज्ज्वल हिमाचल। भोरंज

तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय भोरंज ने हिम एजूकेशन ट्रेनिंग सोसाइटी बस्सी में भारत निर्वाचन आयोग के जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए तहसील कल्याण अधिकारी बलदेव सिंह चंदेल ने कहा कि एक अप्रैल 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी युवा अपने नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाएं, ताकि वे आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करवाने के लिए पात्र युवा निर्धारित प्रपत्र पर 4 मई तक अपने दावे प्रस्तुत कर सकते हैं।

प्रशिक्षणार्थियों को मतदान के महत्व से अवगत करवाते हुए बलदेव सिंह चंदेल ने कहा कि भारतीय संविधान ने हमें मतदान के अधिकार के रूप में एक बहुत बड़ी ताकत प्रदान की है। इसलिए, हमें हर चुनाव में इस अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि वे आगामी लोकसभा चुनाव के महायज्ञ में मतदान के रूप में आहुति अवश्य डालें और अपने घर-गांव में भी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें।

ब्यूरो रिपोर्ट भोरंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...