हिमाचल: चलवाड़ा स्कूल का CBSE बोर्ड का दसवीं और बाहरवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली

ज्वाली के अंतर्गत तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा का सीबीएसई बोर्ड का दसवीं और बाहरवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा दसवीं में 34 विधार्थियों ने परीक्षा दी जिसमे संचिता देवी ने 459/500 91.8% अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर प्रतिभा ठाकुर और अकृत धीमान ने 457/500 91.4% अंक प्राप्त किए और सुप्रिया धीमान ने 445/500 89% अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया शेष सभी बच्चे अच्छे अंक लेकर पास हुए।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः जगत प्रकाश नड्डा से मिले जयराम ठाकुर, हुई विस्तृत चर्चा

 

बाहरवीं कक्षा में विधालय के 11 विधार्थियों ने परीक्षा दी थी सभी विधार्थियों ने बहुत अच्छे अंक लेकर परीक्षा उत्तीर्ण की जिसमें प्रथम स्थान पर प्राची कुटलहरिया जिसने 413/500 82.6% अंक प्राप्त किए द्वितीय स्थान पर जैस्मिन चौधरी जिसने 411/500 82.2% अंक प्राप्त किए और तृतीय स्थान पर अनुज कुमार जिसने 407/500 81.4% अंक लेकर विद्यालय और अपने माता पिता का नाम रौशन किया है। इस अवसर पर विधालय चेयरमैन बीरेंद्र नरियाल ब प्रधानाचार्य राकेश राणा जी ने सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को बधाई दी है और आशीर्वाद देते हुए बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना की है।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।