हिमाचल: सड़क पार करने की जल्दबाजी में बाल-बाल बचा युवक, लेकिन पलटा दी कार

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर गुटकर के पास पेश आया हादसा

उज्जवल हिमाचल। मंडी

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर गुटकर के पास एक व्यक्ति की लापरवाही से जहां कार पलट गई, वहीं कुछ लोगों की जान पर भी बन आई थी। इस लापरवाही का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो गुटकर स्थित बजाज शोरूम के बाहर का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति शोरूम के बाहर खड़ा है और उसका साथी सड़क के दूसरी तरफ बाईक पर उसका इंतजार कर रहा है। सड़क पार करने की जल्दबाजी में यह व्यक्ति दौड़ लगा देता है।

इतने में यहां से गुजर रही कार इसके बिल्कुल नजदीक आ जाती है। कार सवार इस व्यक्ति को बचाने के चक्कर में अपनी कार सड़क से बाहर निकाल देता है। उसकी कार सड़क किनारे रखे मिट्टी के ढेर पर चढ़कर पलट जाती है और सड़क किनारे खड़ी बाईक पर गिरती है। बाईक पर सवार व्यक्ति भी भागकर अपनी जान बचाता है। गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई और सिर्फ गाड़ी का ही नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल: चलवाड़ा स्कूल का CBSE बोर्ड का दसवीं और बाहरवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत

इस संदर्भ में पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है जबकि इन्होंने आपसी सहमति से मामले को निपटा दिया है। लेकिन यह हादसा इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि जल्दबाजी के चक्कर में कभी-कभी हम अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डाल देते हैं। लोगों को ऐसी जल्दबाजी और लापरवाहियों से बचना चाहिए।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।