इंडी गठबंधन जीतेगा तो देश नहीं रहेगा सुरक्षित : अमित शाह

विकास करना कांग्रेस का काम नहीं, देश में सिर्फ भाजपा ही करवा सकती है विकास

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने धर्मशाला में जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पांच चरणों में मोदी 310 पार कर गए हैं। अब सातवें चरण वालों पर 400 पार की जिम्मेदारी है। वहीं राहुल बाबा 40 से नीचे सिमट रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि पाक ऑक्यूपाइड कश्मीर भारत का हिस्सा है और रहेगा, हम इसे लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा जब भाजपा ने 370 हटाई तो राहुल गांधी कहते थे कि 370 हटाने से कश्मीर में खून की नदियां बहेंगी। उन्होंने कहा कि आज कश्मीर में कोई पत्थर भी मारकर दिखा दे। शाह ने कहा कि जब सोनिया-मनमोहन की सरकार थी तो कोई भी भारत की सीमा में घुस आता था। आज का भारत पाकिस्तान के अंदर जाकर घुसपैठियों को मारता है। शाह ने कांग्रेस पर भी सियासी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 4 जून को परिणाम आते ही भाजपा की 400 पार सीटें होंगी तो राहुल गांधी प्रैस काॅन्फ्रैंस करेंगे और हार का सारा ठीकरा ईवीएम पर लगा देंगे। चुनावों का परिणाम आने के बाद हार का ठीकरा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के ऊपर फोड़ा जाएगा।

6 जून को राहुल जाने वाले हैं बाबा बैंकॉक 

शाह ने कहा कि 10 साल में यूपीए सरकार ने 12 लाख करोड़ रुपए के घोटाले किए। उन्होंने कहा कि 4 जून को चुनाव नतीजों के बाद 6 जून को राहुल बाबा बैंकॉक जाने वाले हैं। दूसरी ओर दीपावली की भी छुट्टी लिए बिना सरहद पर सेना के जवानों के साथ मिठाई खाने वाले पीएम मोदी हैं। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के नेता आरोपों से घिरे हुए हैं और प्रधानमंत्री के खिलाफ आजतक एक भी आरोप नहीं लगा है। शाह ने चुटकी लेते हुए कहा कि जब कोरोना के टीके लोगों को लगाए जा रहे थे तो राहुल गांधी कोरोना के टीके को मोदी वैक्सीन कहते थे और लोगों को कहते थे कि इस टीके को लगाकर बीमार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब सब ने टीका लगा लिया तो प्रियंका गांधी को रात में ले जाकर दोनों ने वैक्सीन लगवाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश को सुरक्षित नहीं रख सकती है। उन्होंने कहा कि अगर इंडी गठबंधन जीतता है तो प्रधानमंत्री कौन बनेगा। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के पास कोई भी प्रत्याशी ऐसा नहीं है जो प्रधानमंत्री बने। शाह ने कहा कि हिमाचल के उपचुनावों में जीतने के बाद अब कमल के फूल की सरकार बनेगी।

प्रदेश सरकार पर भी साधा निशाना 

अमित शाह ने प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री ने वादाखिलाफी की। उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों के साथ वायदे किए थे, लेकिन आजतक एक भी वायदा पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने केवल भ्रष्ट्राचार करने का काम किया है। केंद्र की और से 3200 करोड़ रुपए दिए गए और मुख्यमंत्री ने पैसे को गबन करने का काम प्रदेश में किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री एटीएम है। उन्होंने कहा कि विकास करना कांग्रेस का काम नहीं है। देश में सिर्फ भाजपा ही विकास करवा सकती है।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...