आनंद शर्मा को वोट डालकर फिर से हिमाचल में बनानी है कांग्रेस की सरकार

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

नूरपूर विधानसभा क्षेत्र ज्वाली व इंदौरा तथा नूरपूर में आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व कांगड़ा चम्बा लोकसभा प्रत्याशी आनंद शर्मा का इंदौरा व नूरपूर में पधारने पर जिला कांगड़ा अध्यक्ष करण सिंह पठानिया विधायक मालेंद्र राजन इंदौरा व अजय महाजन नूरपूर व ज्वाली में चौधरी चन्द्र कुमार की शिरकत में मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर नूरपूर व इंदौरा ज्वाली की जनता का धन्यवाद किया। मुख्यमंत्री ने नूरपूर ज्वाली व इंदौरा में लोगों को सुबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी कांगड़ा-चम्बा लोकसभा प्रत्याशी आनंद शर्मा के लिए मुख्यमंत्री ने इंदौरा नूरपूर में लोगों से वोट मांगे और कहां कि आनंद शर्मा को भारी मतों से वोट डालकर फिर से हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनानी है।

आनंद शर्मा ने इंदौरा ज्वाली व नूरपूर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार फिर कांग्रेस पार्टी पर विश्वास कर वोट डालने हैं और जीताना है। ज्वाली में चौधरी चन्द्र कुमार ने व विधायक मलेद्र राजन ने इंदौरा की जनता को कहा कि जैसे पहले कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर कांग्रेस को जिताया था इस बार भी एकजुट होकर कांग्रेस के चंबा कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी आनंद शर्मा जी को विजयी बनाकर दिल्ली की संसद में भेजना है। वहीं अजय महाजन ने भी नूरपूर में अपना जनाधार दिखाया और मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि इस बार नूरपूर की जनता किसी के छलवे में आकर मतदान नहीं करेंगी क्योंकि नूरपूर की जनता ने इसका खमियाजा भुगत लिया है। इस वार नूरपूर की जनता मेरे साथ और परिणाम भी सकारात्मक होंगे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...