दिल्ली से धर्मशाला जा रही एचआरटीसी वोल्वो बस का खत्म हुआ ईंधन

उज्जवल हिमाचल। नादौन

आज सुबह दिल्ली से धर्मशाला जा रही वोल्वो बस का ईंधन समाप्त हो जाने के कारण यह बस नादौन बस अड्डा से कुछ ही मीटर आगे चलकर रुक गई। जिसके कारण सवारियों को करीब 1 घंटे तक परेशान होना पड़ा। सवारियों ने बताया कि वोल्वो बस नंबर एचपी 68, 5948 शुक्रवार रात को 9 बजे दिल्ली से धर्मशाला के लिए चली थी परंतु सुबह करीब 7 बजे नादौन में सवारियां उतारने के बाद जब यह आगे रवाना हुई तो बस अड्डा से करीब 50 मीटर आगे ही ज्वालामुखी मार्ग पर रुक गई। काफी प्रयास करने के बाद भी जब यह बस चलने लायक ना हुई तो तो पता चला कि इसका ईंधन समाप्त हो चुका है। जिसके कारण इसमें दोबारा ईंधन भरा गया तब जाकर यह दोबारा स्टार्ट हुई और वह आगे के सफर पर निकल गई।

बस में सफर कर रहे उत्तर प्रदेश के शिवम ने बताया कि वह पहली बार ज्वालामुखी माता मंदिर में माथा टेकने जा रहे हैं परंतु अतिरिक्त पैसे खर्च करके भी हिमाचल परिवहन की वोल्वो बस का यह अनुभव ठीक नहीं रहा। पता चला है कि दिल्ली रूट पर जाने से पहले यह बस बद्दी वर्कशॉप में रिपेयर करवाने के लिए भेजी गई थी। बस के चालक बहादुर सिंह ने बताया कि बस में करीब 450 लीटर ईंधन आ जाता है और करीब सवा तीन सौ लीटर में दिल्ली से धर्मशाला अप डाउन हो जाता है परंतु किसी तकनीकी खराबी के चलते यह समस्या पेश आई है। इस संबंध में धर्मशाला के आर एम साहिल कपूर ने बताया कि किसी तकनीकी खराबी के कारण यह समस्या पेश आई थी जिसे शीघ्र ही ठीक करवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ईंधन भरने के बाद यह बस सही सलामत धर्मशाला पहुंच गई थी।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...