हिमाचल आकर झूठ बोलना शोभा नहीं देता है पीएम को: कौल सिंह

गलती से जीतने के बाद भी फिल्म इंडस्ट्री को नहीं छोड़ सकती हैं कंगना रनौत

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिमाचल दौरे के दौरान केंद्र से मिली आपदा राहत राशि को लेकर प्रदेश सरकार पर बंदरबांट करने के आरोपों के बाद कांग्रेस उग्र हो गई है। आज मंडी में प्रेस वार्ता कर वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने इन आरोपों के बाद पीएम मोदी पर पलटवार किया है। कौल सिंह ने कहा कि आपदा के दौरान हिमाचल में 12 हजार करोड़ का नुक्सान हुआ है। केंद्र से मिले एक-एक पैसे का प्रदेश सरकार ने हिसाब रखा है। केंद्र की ओर से हिमाचल को मात्र 300 करोड रूपये ही मिले है।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यदि पीएम गृह मंत्रालय से इस पैसे की जानकारी ली होती तो उन्हें हिमाचल आकर झूठ नहीं बोलना पड़ता। आपदा के समय पीएम ने हिमाचल वासियों की सुध तक नहीं ली। लेकिन आज पीएम हिमाचल आकर कह रहे हैं कि आपदा के पैसों में बंदरबांट हुई है। उन्होने चुनौती देते हुए कि यदि पीएम को लगता है कांग्रेस ने बंदरबांट की है तो वे इसकी जांच करवा सकते हैं।

वहीं प्रेस वार्ता के दौरान कौल सिंह ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर भी निशाना साधा। कौल सिंह ने कहा कि कंगना रनौत कभी भी बॉलीवुड नहीं छोड़ सकती है और इस बात को उन्होने स्वयं कबूला है। मंडी संसदीय क्षेत्र से यदि कंगना गलती से जीतकर संसद भी पहुंच जाती हैं तो क्षेत्र के विकास के उनकी क्या प्राथमिकताएं रहेगी, इसका कोई विजन कंगना के पास नहीं है। जनता के बीचे अपनी प्राथमिकताएं रखने के सिवाय कंगना ने कांग्रेस व कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ ही बयाजबाजी की है। जबकि विक्रमादित्य सिंह ने उन्हें अपनी बड़ी बहन कहा और उनके लिए आज दिन तक कोई अभद्र टिप्पणी नहीं की।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...