परवाणू के टीटीआर चौक पर पलटी हरियाणा रोडवेज की बस, 5 यात्री घायल

उज्जवल हिमाचल। सोलन

कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर परवाणू के टीटीआर चौक के समीप हरियाणा रोडवेज की बस सड़क पर ही पलट गई। हादसे में पांच लोगों को चोटें आई हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया है। वहीं, पुलिस मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि बस में करीब 25 सवारियां सवार थीं।

जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज की बस शिमला से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी। वीरवार को देर शाम 07:15 मिनट पर जैसे ही बस परवाणू के टीटीआर चौक पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पड़े मिट्टी के ढेर पर चढ़कर पलट गई। हालांकि ड्राइवर बस पलटने का कारण ब्रेक फेल हो जाना बता रहा है।

बस पलटने की सूचना टीटीआर में तैनात पुलिस कर्मियों ने परवाणू थाना में दी और मौके पर एंबुलेंस को बुलाया गया। परवाणू पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बस में सवार यात्रियों को निकाला। घायल यात्रियों को तुरंत ईएसआई अस्पताल पहुंचाया गया। जिस जगह बस पलटी वहां पर फोरलेन का निर्माण कार्य भी चला हुआ है। उधर, थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बस के पलटने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।