हिमाचलः द्रोणाचार्य कॉलेज में हुआ 16वें सत्र का आगाज

Himachal: 16th session started in Dronacharya College
हिमाचलः द्रोणाचार्य कॉलेज में हुआ 16वें सत्र का आगाज

उज्जवल हिमाचल। रैत
द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय रैत में 20 जुलाई को बीबीए एवं बीसीए के 16वें सत्र एवं बी.कॉम के प्रथम सत्र (आरम्भ) का हवन यज्ञ के साथ शुभारम्भ हुआ। इस कार्यक्रम में डॉ एन.एन.शर्मा (वाईस चांसलर, श्री साईं यूनिवर्सिटी पालमपुर, हिमाचल प्रदेश) से बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना से किया गया। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. परवीन शर्मा ने मुख्यातिथि एवं अभिभावकों व छात्र-छात्राओं का स्वागत किया। महाविद्यालय की टी.पी.ओ. मेघना पठानिया ने छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के नियमों एवं कोड ऑफ़ कंडक्ट से अवगत कराया।

महाविद्यालय के बीसीए के विभागाध्यक्ष राजेश राणा ने बीबीए एवं बीसीए के सभी अध्यापक वर्ग का मुख्यातिथि एवं अभिभावकों व छात्र-छात्राओं से परिचय करवाया। महाविद्यालय के बीबीए विभाग की छात्रा मिताली जो मैक्स लाइफ इन्शुरन्स में एवं तानिया (बीबीए) जो स्लाइड टेक कंपनी में कार्यरत है एवं आकाश (बीसीए), नीरज(एस.सी.ए.) ने अपना अनुभव साँझा किया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मां नैना के दरबार में लगेगा दो दिवसीय बंजारों का मेला

कार्यक्रम में महाविद्यालय द्वारा आयोजित उत्कृष्ट स्कॉलरशिप परीक्षा में प्रथम स्थान लेने वाले छात्र अंश को 25000रु का स्कॉलरशिप दिया गया एवं बीसीए कोर्स में एडमिशन भी दी गयी। मुख्यातिथि ने छात्र-छात्राओं को नए अवसरों, कठिन परिश्रम, समय प्रबंधन का जीवन में महत्व व अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

इसके साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं और अध्यापकों को ज्ञान अर्जित करने के नवीन स्त्रोतांे की भी जानकारी दी। उन्होंने जीवन में छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने एवं अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में दूसरे एवं तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के द्वारा गणेश स्तुति एवं नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के कार्यकारिणी निर्देशक डॉ. बी.एस.पठानिया एवं विभागाद्यक्ष बीबीए मुकेश कुमार ने मुख्यातिथि एवं अभिभावकों व छात्र-छात्राओं का धन्यवाद किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक निर्देशक जी.एस पठानिया, कार्यकारिणी निर्देशक डॉ. बी.एस.पठानिया, प्रधानाचार्य डॉ. परवीन शर्मा,टी.पी.ओ. मेघना पठानिया, सभी विभागाद्यक्ष एवं सभी अध्यापक वर्ग उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट रैत

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।