हिमाचलः युवक पर हत्या करने की झूठी अफवाह फैलाकर 19 लाख 62 हजार रुपये ठगे, आरोपी गिरफ्तार

दोनों को अदालत में पेश कर 16 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेजा

हिमाचलः युवक पर हत्या करने की झूठी अफवाह फैलाकर 19 लाख 62 हजार रुपये ठगे, आरोपी गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
नालागढ़ की जोघों पुलिस चौकी में 21 अप्रैल को कटीरू माजरा के एक व्यक्ति कुलदीप ने शिकायत दी कि उनको एक फोन आया कि उसके भतीजा जो की जर्मनी में पढाई कर रहा है जिसने दो अन्य युवकों के साथ मिलकर वहां के एक व्यक्ति की हत्या कर दी है।

अब उसे बचाने के लिए वकील ने पैसे मांगे हैं जिस पर कुलदीप ने डर के मारे सात लाख रुपये डाल दिए। इन शातिरों ने पाकिस्तान से कुलदीप को एक व्हाट्स एप काल कराई जिसमें कुलदीप काफी डर गया। यह लोग लगातार कुलदीप से पैसे की मांग कर रहे थे। कुलदीप ने 19 लाख 62 हजार रुपये बिना सोचे समझे ही भेज दिए।

कुछ दिन के बाद उससे सात लाख की और मांग की गई। इस बीच कुलदीप ने अपने भाई से भतीजे सहजपाल का हालचाल पूछा तो उसने बताया कि उसकी एक दिन पहले ही उससे बात हुई है और वह ठीक है। कुलदीप ने जब अपने भाई को सारी व्यथा सुनाई तो उसे समझ में आया कि उसे ठगा जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः पंचायत प्रतिनिधियों ने पुहाड़ा में किया पौधा रोपण


जिस पर कुलदीप ने 26 जून को नालागढ थाने में मामला दर्ज कराया। इसकी जांच का जिम्मा चौकी प्रभारी विजयपाल को दिया गया। विजय पाल ने साईबर टीम के सहयोग से पश्चिम बंगाल के कोडिया थाने के तहत मोहम्म्मद रेहान और मोहम्मद आमीर को गिरफ्तार किया।

पुलिस टीम ने पहले दोनों आरोपियों को अलीपुर की अदालत में पेश किया और वहां से इन दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर नालागढ लाया गया। नालागढ़ में दोनों को अदालत में पेश किया गया जहां से इन दोनों को 16 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। डीएसपी फिरोज खान ने मामले की पुष्टि की है।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।