हिमाचलः गाड़ी से 24 पेटियां संतरा मार्का देसी शराब बरामद

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़

बद्दी बरोटिवाला नालागढ़ में आए दिन नशे का कारोबार बड़ी तेजी से फैल रहा है जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पुरजोर कोशिश कर रही है जिसके चलते आए दिन नशे के सौदागर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं ताजा मामला नालागढ़ थाने का है जहां पर पुलिस ने देर रात गुप्त सूचना के आधार पर निक्कूवाल गांव के समीप एक वरना गाड़ी को तलाशी के लिए रोका तो उस गाड़ी में 3 युवक सवार थे और गाड़ी जब की तलाशी ली गई तो गाड़ी से 24 पेटिया देसी शराब जोशीला संतरा बरामद की।

इसके बाद पुलिस ने गाड़ी सहित आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है, यह तीनों आरोपी बद्दी के स्वराज माजरा के बताए जा रहे हैं। जानकारी देते हुए नालागढ़ थाना प्रभारी श्याम लाल ने बताया कि देर रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक वरना गाड़ी से 24 पेटियां देसी शराब की बरामद की है जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, और पूछताछ की जा रही है आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।