हिमाचलः एक ऐसी हैडटीचर जो अपनी गाड़ी से गरीब बच्चों को पहुंचाती है स्कूल

Himachal: A headteacher who takes poor children to school in her car
हिमाचलः एक ऐसी हैडटीचर जो अपनी गाड़ी से गरीब बच्चों को पहुंचाती है स्कूल

उज्जवल हिमाचल। रक्कड
सरकारी स्कूलों मे छात्र-छात्राओं की क्षमता बढाना कोई हैडटीचर उर्मिला देवी से सीखे। हम बात कर रहे है करियाडा के निकट गांव कुन्दली हार में चल रहे राजकीय प्राथमिक पाठशाला (Government Primary School) मे तैनात हैड टीचर उर्मिला देवी की जो स्कूल से करीब आठ किलोमीटर दूर गांव घलौन ताल के 6 गरीब बच्चों को अपनी ही निजी गाडी में उनको निःशुल्क अपने जेब खर्चे पर हर रोज घर से स्कूल कुन्दली हार व शाम को उसी गाडी में उन्ही के घर छोड रही है जोकि शिक्षा के क्षेत्र एक नई पहल है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः स्मार्ट सिटी मिशन को एक साल का विस्तार, पूरे होंगे अधर में लटके प्रोजेक्ट

 

जानकारी देते हुए स्कूल हैडटीचर उर्मिला ने बताया कि यह सभी छात्र यहां तीसरी से पांचवी कक्षा में पढते है और उक्त तमाम बच्चों को करीब दो वर्षाे से लगातार में खुद अपनी गाडी में हर रोज स्कूल से घर व घर से स्कूल छोड रही हूं।

ब्यूरो रिपोर्ट रक्कड

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।