हिमाचलः राजधानी में आग लगने से धूं-धूं कर जला एक मकान व दुकान

Himachal: A house and a shop gutted in a fire in the capital
हिमाचलः राजधानी में आग लगने से धूं-धूं कर जला एक मकान व दुकान

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल की राजधानी शिमला (Shimla) के चडगांव के सूंधा भौंडा नजदीक छवारा ब्लॉक ऑफिस के साथ राजा राम पुत्र रामू के मकान में करीब 8ः45 बजे शाम आगजनी की घटना हुई है इसमें एक दुकान, 2 कमरे व 1 बैठक जला है। आगजनी की घटना के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल: 5 जुलाई को शाहपुर आएंगे सीएम, होगा भव्य स्वागतः केवल सिंह पठानिया

आग पर अग्निशमन विभाग, स्थानीय पुलिस और स्थानीय लोगों ने आग को फैलने से रोक दिया है। अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू कर लिया है। इस आगजनी की घटना में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ। आगजनी के नुकसान का जायजा लिया जा रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।