हिमाचलः मेडिकल कॉलेज टांडा में प्रिंसिपल भानु अवस्थी की अध्यक्षता में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन

हिमाचलः मेडिकल कॉलेज टांडा में प्रिंसिपल भानु अवस्थी की अध्यक्षता में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
आज देश व प्रदेश में प्रतिष्ठित संस्थान मेडिकल कॉलेज टांडा में प्रिंसिपल भानु अवस्थी (Medical College Tanda, Principal Bhanu Awasthi) की अध्यक्षता में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य मेडिकल कॉलेज टांडा में आने वाले नए प्रशिक्षु डॉक्टरों को रैगिंग का शिकार होने से बचाना।

प्रिंसिपल भानु अवस्थी ने मौके पर एंटी रैगिंग कमेटी के सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए निर्देश दिए कि एंटी रैगिंग कमेटी पूरी सतर्कता से अपने कार्यों का निर्वहन करें ताकि किसी भी नए प्रशिक्षु डॉक्टर को रैगिंग का शिकार ना होना पड़े।

उन्होंने कहा जैसा की सभी को मालूम है कि रैगिंग को एक दंडनीय अपराध की श्रेणी में रखा गया है। इसे रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने इस पर पूरी तरह से बैन लगाया हुआ है। साथ ही एंटी रैगिंग कानून भी बनाया गया है। यदि कोई भी छात्र किसी भी प्रकार से रैगिंग करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध एंटी रैगिंग कानून के तहत कार्यवाही की जाएगी, जिसके अंतर्गत इस कानून में उसे 3 साल की जेल व आर्थिक सजा का प्रावधान है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः लगातार हो रही बारिश के कारण पानी की समस्या से जूझ रही राजधानी

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि एंटी रैगिंग कमेटी यदि रैगिंग के किसी भी केस को किसी भी रूप में अनदेखा करती है तो उसके विरूद्ध भी एंटी रैगिंग कानून के तहत कार्यवाही करते हुए 3 साल की सश्रम सजा का प्रावधान है।

बैठक में उन्होंने यहां पर उपस्थित कॉलेज प्रशासन, विभिन्न विभागों के अधिकारी, एंटी रैगिंग कमेटियों के सदस्यों को यह निर्देश दिए कि एंटी रैगिंग कानून का सही से पालन हो, इसे सुनिश्चित किया जाए तथा प्रत्येक वह कदम उठाया जाए जो रैगिंग को रोकने के लिए आवश्यक है।

मौके पर उन्होंने विभिन्न बैच के क्लास रिप्रेजेंटेटिव से बातचीत की तथा उनसे रैगिंग संबंधी शिकायत के बारे में जाना। रैगिंग से संबंधित बिंदुवार इस बैठक में प्रत्येक विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा 1 अगस्त से प्रशिक्षु डॉक्टरों का नया बैच शुरू हो रहा है, साथ ही 120 प्रशिक्षु डॉक्टरों के लिए नए हॉस्पिटल को तैयार कर लिया गया है।

आज की इस बैठक में कॉलेज प्रिंसिपल भानु अवस्थी सहित डीएसपी कांगड़ा मदन धीमान, वरिष्ठ पत्रकार अशोक रैना, प्रेसिडेंट पंकज चौहान और अरुल सूद, प्रेसिडेंट भारती स्याल, सीआर दिया, सेक्रेटरी अक्षिता शर्मा, प्रेसिडेंट ज्योति रानी, सीआर प्रियांश, निखिल, मीनाक्षी, जयंती जनक और रितिका मौजूद रहीं।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।