सीमेंट के रेट बढ़ाने में कोरोड़ों की दलाली, सरकार की उद्योगपतियों से है सांठ-गांठ : पंकज पंडित

उज्जवल हिमाचल। मंडी

हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार पर आम आदमी पार्टी लगातार हमलावर है। इस बार पार्टी ने सीमेंट के दामों को लेकर प्रदेश की जयराम सरकार को घेरा है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए इसके लिए सरकार की मिलीभगत को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार और उद्योगपतियों के बीच चल रहे नेक्सेस के चलते आज आम आदमी की कमर टूट गई है। जिससे हिमाचल में आम आदमी का घर बनाने का सपना महंगा ही गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की मनमर्जी से प्रदेश की जनता को लूटने का काम हो रहा है।

उन्होंने कहा, प्रदेश की जनता पहले ही महंगाई डायन से बहुत परेशान है वह अब और ज्यादा परेशान है क्योंकि प्रदेश की भाजपा सरकार ने आम लोगों को लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि चंद दिनों पहले जयराम सरकार ने सीमेंट कम्पनियों को दाम न बढ़ाने को कहा था लेकिन दो दिन पहले ही सीमेंट कम्पनियों ने 15 से 30 रुपए सीमेंट के दाम बढ़ाए हैं जो दूसरे राज्यों से भी ज्यादा है। उन्होंने सरकार से पूछा कि सीमेंट के उद्योग हिमाचल में हैं और यहीं पर ही सीमेंट बनाया जाता है और ट्रांसपोर्ट भी यहीं किया जाता है तो फिर सरकार बिना वजह सीमेंट के दाम बढ़ा रही है। क्यों आम जनता को लूटने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार कोरोड़ों की दलाली कर रही है क्योंकि उनको पता है उनकी सियासी जमीन खिसकने वाली है और उनकी सरकार अब दोबारा नहीं आएगी इसलिए वो अब उद्योगपतियों से दलाली कर रही है। क्योंकि सरकार को डर सता रहा है कि वह चुनाव हारने वाली है ऐसे में चुनाव जीतने के लिए चंदा इक्कठा करना है।

आप प्रवक्ता ने कहा,चुनाव से पहले सीमेंट के दाम बढ़ाकर आम जनता की जेब पर सीधा डाका डालने का प्रयास कर रही है यह ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है चंद दिनों की मेहमान सरकार को प्रदेश की जनता जबाब देगी। पंकज पंडित ने कहा कि एक तरफ राशन से लेकर सब चीजों के दामों में आग लगी है ऐसे में अब आम लोगों का घर बनाने का सपना भी महंगा कर दिया है। उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा भाजपा की नीतियों से परेशान होकर अब आम जनता का हजूम आम आदमी पार्टी से जुड़ने वाला है और आने वाले दिनों में इस महंगाई का जबाब भाजपा को करारी शिकस्त के साथ देगी।