परवाणू में टूरिस्ट बस ने दो वाहनों मारी टक्कर, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। सोलन

सोलन जिला के परवाणू में टीटीआर चौक के समीप रविवार रात एक टूरिस्ट बस ने दो वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति को गम्भीर चोटें आईं हैं। जिसे उपचार के लिए ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया है। वहीं, टक्कर के बाद हाईवे पर जाम की समस्या भी बन गई, जिसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई।

गनीमत ये रही कि टक्कर के बाद एक बड़ा हादसा होने से टला गया। जानकारी के अनुसार कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर सोलन से चंडीगढ़ की ओर जा रही एक टूरिस्ट बस जैसे ही परवाणू के टीटीआर चौक के समीप पहुंची, तो चंडीगढ़ से शिमला की ओर जा रही दो गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं हैं। जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं, घटना की जानकारी टीटीआर चौक पर तैनात पुलिस कर्मियों और थाना परवाणू को दी गई। जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ समय तक जाम भी लग रहा। बताया जा रहा है कि टूरिस्ट बस किसी अन्य वाहन से ओवरटेक करने के चलते यह हादसे पेश आया। वहीं, हादसे के थोड़ी देर बाद क्रेन की सहायता से सड़क पर से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया। पुलिस थाना प्रभारी परवाणू दयाराम ठाकुर से बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद कार्रवाई अमल में लाई गई।