हिमाचलः मीडिया के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार वृद्ध महिला को मिल गया ठिकाना

Himachal: After the intervention of the media, the old woman finally got shelter
हिमाचलः मीडिया के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार वृद्ध महिला को मिल गया ठिकाना

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर स्थित उपमंडलीय अस्पताल के मुख्य द्वार पर कई दिनों से अपना डेरा लगाए हुए एक अनजान वृद्ध घायल महिला पर प्रशासन मीडिया के हस्तक्षेप पर तुरंत हरकत में आया। नूरपुर प्रशासन ने इस मामले में नूरपुर अस्पताल के प्रशासन से जानकारी लेने के बाद मौके पर आकर घायल महिला को धर्मशाला के दाड़ी स्थित बृद्धाश्रम में भेज दिया गया है। नूरपुर में सुक्खू सरकार के प्रशासन ने इस मामले में मानवता का उदाहरण देते हुए अन्य विभागों की अफसरशाही को भविष्य में नसीहत दे डाली।

उल्लेखनीय है कि उक्त वृद्ध महिला न तो बोल सकती थी और ना ही सुन सकती थी। लोगों ने बताया कि करीब एक माह पहले उक्त महिला किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हुई थी और उसे 108 के माध्यम से नूरपुर अस्पताल लाया गया था।

यह भी पढे़ेंः हिमाचलः सत्संग से जीवन में आती है खुशहाली:नेहा आनंद


टांग में चोट के कारण वह चल फिर भी नहीं सकती थी। गत एक माह से यह अस्पताल के मुख्य द्वार के बाहर डेरा लगाए बैठी थी। जिस पर अस्पताल के किसी मुलाजिम ने गौर किया। सरकारी स्तर की बात की जाए तो बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं कि जिसका कोई नहीं उसकी सरकार है लेकिन इस वृद्ध और लाचार महिला पर सम्बंधित विभाग व किसी भी समाजसेवी संस्था गत एक माह से मौन रही लेकिन मीडिया द्वारा मामला प्रशासन में लाने के बाद इस महिला को वृद्धाश्रम में भेज दिया गया जिसका स्थानीय निवासियों ने प्रशासन नूरपुर का आभार जताया।

इस मामले में नूरपुर के एसडीएम गुरसिमर सिंह ने बताया कि यह मामला मीडिया द्वारा ध्यान में लाभ जाने के बाद महिला को गत शाम धर्मशाला स्थित दाड़ी के वृद्धाश्रम में भेज दिया गया है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।