हिमाचलः बाबा विश्वकर्मा मंदिर परिसर में वार्षिक समारोह का हुआ आयोजन

Himachal: Annual function organized in Baba Vishwakarma temple complex
हिमाचलः बाबा विश्वकर्मा मंदिर परिसर में वार्षिक समारोह का हुआ आयोजन

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
बिलासपुर (Bilaspur) के डियारा सेक्टर के बाबा विश्वकर्मा मंदिर परिसर में पीर लखदाता अखाडा (Peer Lakhdata Akhada) कमेटी बिलासपुर का वार्षिक समारोह कमेटी के प्रधान हुसैन अली की अध्यक्षता में बड़े हर्षाेल्लास से मनाया गया। जिसमें वरिष्ठ नागरिक सभा के महासचिव मस्तराम वर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

समारोह के आरंभ में कमेटी के वित्त सचिव सुनील ने वर्ष 2022-23 का आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि को अखाडा कमेटी की ओर से स्मृति चिन्ह, टोपी व शाल देकर सम्मानित किया गया तथा कमेटी को सक्रिय सहयोग देने के लिए उनका आभार प्रकट किया गया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः निचले पास्सू में भी पुल का काम शुरू, चैतड़ू में लगेंगे डंगेः सुधीर शर्मा

कमेटी के प्रधान हुसैन अली ने कहा कि दंगल अथवा कुश्तियों का आयोजन कहलूर रियासत के समय से पुराने बिलासपुर नगर से आरंभ हुआ है। जिस परंपरा को उन्होने चालू रखा है।

उन्होने बिलासपुर की जनता और सभी सहयोगकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बिलासपुर में दंगल के आयोजन हर वर्ष गर्मियों के मौसम में हर गांव अथवा पंचायतों में जनता के सहयोग से किया जाता है क्योंकि बिलासपुर में पीर लखदाता की पूजा को सर्वाेत्तम माना जाता है। कार्यक्रम में सभी सहयोगियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।