हिमाचलः विधानसभा के बाल सत्र के लिए अन्वी और आस्था का हुआ चयन

Himachal: Anvi and Astha selected for the children's session of the Vidhansabha
हिमाचलः विधानसभा के बाल सत्र के लिए अन्वी और आस्था का हुआ चयन

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
हमीरपुर के सुजानपुर (Sujanpur) की दो बेटियों का चयन 12 जून को होने वाले विधानसभा के विशेष सत्र के लिए हुआ है। दोनों अब विधानसभा पहुंचकर सवाल-जवाब करेंगी। इनमें से कोई मंत्री बनेगा तो कोई विधायक। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 12 जून को विशेष बाल सत्र का आयोजन किया जा रहा है।

इसमें भाग लेने के लिए देशभर से विभिन्न राज्यों से 68 बच्चे चुनकर आए हैं। इन 68 बच्चों में से दो बेटियां सुजानपुर की भी हैं। एलआईसी द्वारा प्रायोजित बच्चों की सरकार कैसी हो अभियान के तहत 68 बच्चों के नामों का चयन किया गया है। इसमें भाग लेने के लिए डिजिटल बाल मेला की वेबसाइट पर बच्चों ने वीडियो एंट्री रजिस्टर की थी।

यह भी पढ़ेंः नेशनलः बालासोर में हुआ बड़ा ट्रेन हादसा, मरने वालों की संख्या पहुंची 250 के पार

अन्वी और आस्था का हुआ चयन
डूंगरी स्थित नवोदय विद्यालय में कक्षा 10 वीं की पढ़ने वाली तथा हमीरपुर स्थित हिम अकैडमी की 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली आस्था का चयन इन भाग्यशाली 68 बच्चों में हुआ है। अपने चयन के बाद दोनों बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बहुत मेहनत की थी तथा उनका चयन होने से उनको बहुत खुशी मिली है। उधर दोनों के चयन होने पर परिवार में भी खुशी का माहौल है।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।