हिमाचलः कोरोना वैक्सीन की जानकारी देने गई आशा वर्कर के साथ मारपीट

उज्जवल हिमाचल। अम्ब

ऊना जिला के पुलिस थाना अम्ब के शिवपुर में एक मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें एक आशा वर्कर ने एक महिला पर मारपीट का आरोप लगाया है। आशा वर्कर का आरोप है कि वह अपनी ड्यूटी के दौरान गांव में कोरोना वैक्सीनशन की जानकारी देने गई थी, परंतु इस दौरान गांव की एक महिला ने उसके साथा मारपीट। यह घटना 10 अगस्त की बताई जा रही है।

इस संबंध में आशा वर्कर ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई है। आशा वर्कर का आरोप है कि कोरोना वैक्सीनेशन जागरूकता और क्षय रोग का सैंपल लेने वह एक घर गई। जैसे वह वहां से निकली तो एक महिला ने उसे डंडे से मारना शुरू कर दिया। इससे उसे चोटें आई हैं। इस बारे में डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडे का कहना है कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से अम्ब थाना को शिकायत मिली है। मामले में सच्चाई क्या है इसकी जांच की जा रही है।