हिमाचलः बागेश्वरी महिला मंडल ने डंपिंग साइट हटाने के लिए मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

हिमाचलः बागेश्वरी महिला मंडल ने डंपिंग साइट हटाने के लिए मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर
विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की पंचायत सुधेड़ के बागेश्वरी महिला मंडल की महिलाओं ने एचआरटीसी वर्कशॉप धर्मशाला के नजदीक कूड़ा फेंकने की डंपिंग साइट को शीघ्र हटाने की मांग सरकार से की हैं तथा इसके लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को डाक के माध्यम से ज्ञापन भी भेजा। बुधवार को बागेश्वरी महिला मंडल प्रधान सुनीता ठाकुर के नेतृत्व में महिलाओं ने डंपिंग साइट पहुंचकर विरोध जताया और इसको हटाने की मांग राज्य सरकार से की।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि


महिला मंडल प्रधान सुनीता ठाकुर ने बताया कि डंपिंग साइट को हटाना अति आवश्यक है ,इसकी वजह से पर्यावरण प्रदूषित हुआ है व सुधेड़ सहित आस-पास क्षेत्र की हवा पानी भी प्रदूषित हो गई है। इसकी वजह से आज पास गांव तथा शहर में भयंकर बीमारियां पैदा हो चुकी हैं, साथ ही किसानों की जमीनें भी बर्बाद हुई हैं।

उन्होंने बताया कि इसके लिए ग्रामीण और नगर निगम के लोग पिछले 20 वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं, कई बार जिला प्रशासन, नगर निगम धर्मशाला, प्रदूषण बोर्ड धर्मशाला, कमिश्नर आदि से मिले परंतु सभी से आश्वासन के इलावा कुछ नहीं मिला। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि डंपिंग साइट को धर्मशाला एचआरटीसी वर्कशॉप से हटाया जाए ताकि सारी समस्याएं समाप्त हो सकें।

संवाददाताः मनीष कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।